लगातार बाइक चेकिंग के विशेष अभियान से मचा हड़कंप, बिना कागजात वाले भाग रहे पतली गली से

मधेपुरा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी संजय कुमार के संयुक्त आदेश के आलोक जिला मुख्यालय मे कमांडो हेड विपिन के नेतृत्व मे शहर के विभिन्न चौक चौराह पर सघन बाइक चेकिंग अभियान शुरू करने से बिना कागजात सहित अन्य मापदंड पूरा नहीं करने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मच गया । 


ऐसे बाइक चालक मुख्य सड़क छोड़कर गल्ली मुहल्ला और पतली गली से भाग खड़े हुए । सिर्फ बुधवार चैकिंग के दौरान कमांडो ने 311 बाइक को जप्त किया जिसमे 41 बाइक  चालक के पास कागजात त्रुटि पाई गयी जिसे जुर्माना वसूल कर मुक्त किया गया ।
मालूम हो डीएम और एसपी ने एक संयुक्त बयान जारी कर सभी थानाध्यक्ष को आसन्न लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव समाप्ति तक लगातार बाइक चेकिंग और शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है । पदाधिकारी द्वय ने थानाध्यक्ष को विभिन्न राजनैतिक दल के गाड़ी पर लगे झंडा पर विशेष नजर के साथ पोस्टर तथा बैनर पर नजर रखने का आदेश दिया है । 

कमांडो हेड विपिन के नेतृत्व मे बुधवार को शहर के वाइपास सड़क, स्टेट बैंक रोड और हीरो शोरूम रूम के पास बाइक चैकिंग शुरू किया । कमांडो के इस कारवाई से हड़कम्प मच गया और बिना कागजात के बाइक चालक इधर उधर भाग खड़े हुए । चैकिंग के दौरान 311 बाइक को जप्त किया । बाइक की जांच के क्रम मे 41 ऐसे बाइक मिले जिसमें पूर्ण कागजात नहीं पाए गए । ऐसे बाइक चालक से जुर्माना वसूल कर मुक्त किया गया ।
चेकिंग में कमांडो चुनमुन सिंह, विकास कुमार, नीतीश कुमार, डब्बू, राहुल कुमार, गोपाल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजेश कुमार शामिल थे।
लगातार बाइक चेकिंग के विशेष अभियान से मचा हड़कंप, बिना कागजात वाले भाग रहे पतली गली से लगातार बाइक चेकिंग के विशेष अभियान से मचा हड़कंप, बिना कागजात वाले भाग रहे पतली गली से  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.