लोक सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के साथ डीएम ने की बैठक

मधेपुरा के समाहरणालय सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में राजनीतिक पार्टियों के साथ एक मीटिंग की गई जिसमें ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं सीलिंग के विषय में जानकारी दी गई। 


ईवीएम कोषांग  प्रभारी पदाधिकारी सह  जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सारी ईवीएम से संबंधित प्रक्रिया प्रथम रेंडमाइजेशन, द्वितीय रेंडमाइजेशन  एवं मतगणना सभी प्रक्रिया टीपी कॉलेज मधेपुरा से ही संपन्न होगी. इसके अलावा नामांकन के विषय में उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं निर्वाचन में होने वाले व्यय से संबंधित जानकारी वरीय कोषागार पदाधिकारी अनिल कुमार एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त विपिन कुमार झा के द्वारा जानकारी दी गई, जबकि सिंगल विंडो सिस्टम के बारे में गोपाल कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता मधेपुरा के द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों को अवगत कराया गया। 

मौके पर मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शिव कुमार शैव एवं अन्य पदाधिकारी  मौजूद थे.
लोक सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के साथ डीएम ने की बैठक लोक सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के साथ डीएम ने की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 18, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.