मधेपुरा जिला मुख्यालय के रजिस्ट्री कचहरी के पास बस से उतरने क्रम में पैर फिसलने से एक बड़ा हादसा हो गया.
बताया जाता है कि बस से उतरने के क्रम में व्यक्ति के दोनों पैर पर बस का पिछला पहिया चढ़ने से पैर फ्रैक्चर हो गया जिसे सदर हॉस्पिटल लाने के क्रम में मौत हो गई.
बताया जाता है कि मृतक घैलाढ़ प्रखंड के ग्राम पंचायत अर्राहा महुवा दिघरा के महुआ गाँव के हलधर प्रसाद यादव (उम्र 73) थे जो कि सबैला चौक से मधेपुरा कोर्ट आ रहे थे.
बताया जाता है कि बस से उतरने के क्रम में व्यक्ति के दोनों पैर पर बस का पिछला पहिया चढ़ने से पैर फ्रैक्चर हो गया जिसे सदर हॉस्पिटल लाने के क्रम में मौत हो गई.
बताया जाता है कि मृतक घैलाढ़ प्रखंड के ग्राम पंचायत अर्राहा महुवा दिघरा के महुआ गाँव के हलधर प्रसाद यादव (उम्र 73) थे जो कि सबैला चौक से मधेपुरा कोर्ट आ रहे थे.
असावधानी ने ली एक जान, मधेपुरा शहर में दुर्घटना में मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2019
Rating:

No comments: