मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं द्वारा आज पुलवामा में आतंकी हमला में शहीद हुए सैनिकों के को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च मुरलीगंज दुर्गा स्थान से प्रारंभ होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होकर मुरलीगंज मिडिल स्कूल चौक पर पहुंचकर समाप्त हुआ. राजद प्रखंड अध्यक्ष रूद्र नारायण यादव ने कहा कि हमारे सैनिकों की शहादत को हम कभी भूल नहीं पाएंगे और पाकिस्तानी आतंकवादियों को इसका मुंहतोड़ जवाब केंद्र सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए.
युवा प्रखंड अध्यक्ष शशी चंद्र उर्फ गोल्डु ने कहा कि या अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इस हमले हमारे वीर सपूतों की शहादत को हम कभी बेकार नहीं जाने देंगे और वर्तमान सरकार और इंटेलिजेंस की नाकामी का यह नतीजा है.
आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले कैंडल मार्च कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरलीगंज प्रखंड के राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष शशी चंद्र उर्फ गोल्डु, प्रखंड महासचिव बबलू यादव, राजद नेता राजदीप, राजद प्रखंड अध्यक्ष रूद्र नारायण यादव, कैलाश यादव, रॉबिंस यादव, पवन पासवान, मुन्ना जी, पिन्टू जी, राजीव कुमार, बबलू यादव, सुशील यादव, उमेश पासवान समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता एवं सदस्य मौजूद थे.

शहीदों की शहादत पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2019
Rating:
No comments: