'44 शहीदों का बदला 44 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों को मार कर लेंगे': चौसा में कैंडिल मार्च

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में आज शुक्रवार की शाम कैंडिल मार्च निकाल कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।


मालूम हो कि कश्मीर में 44 सैनिक के शहादत पर चौसा प्रखंड सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा और महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के संयुक्त तत्वावधान में  के केंडिल मार्च निकल कर बड़ी संख्या में लोग शामिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। वही लोगों ने जमकर  "वीर शहीद - अमर रहे, हिन्दुस्तान -जिन्दाबाद, पाकिस्तान - मुर्दाबाद" के नारे लगाए । स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर से निकाला गया मार्च मुख्य बाजार और मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए वापस दुर्गा मंदिर परिसर में आकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया ।

 श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हम 44 शहीदों का बदला 44 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों को मार कर लेंगे। उन्होंने सरकार से शहीद परिवार को एक करोड़ रुपए की  अनुग्रह राशि प्रदान करने की मांग किया ।

प्रो. दिवाकर पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। आतंकवादी शैतान होता है। युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अबुसालेह सिद्दीकी ने कहा कि पुलवामा की घटना के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जिम्मेदार है । जैश ए मुहम्मद पाकिस्तानी सेना द्वारा प्रायोजित आतंकी संगठन है। लिहाजा भारत सरकार को मुंहतोड जवाब देना चाहिए । 

माता उर्मिला सेवा सदन के अध्यक्ष चक्रधर मेहता ने कहा कि हमारे वीर जवान हैं तो हम हैं । दुख की इस घड़ी में हम जाति धर्म से ऊपर उठकर सेना के साथ हैं। पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान ने कहा कि वीर शहीदों के खून का बदला खून से लिया जाएगा । 

संघ के अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने श्रद्धांजलि मार्च में शामिल लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब  पाकिस्तान से युद्ध का शंखनाद करने का वक्त आ गया है । उन्होंने शहीदों को परमवीर चक्र से सम्मानित करने की मांग किया । अध्यक्ष श्री सिद्दीकी ने कहा कि कल शनिवार की संध्या सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के बैनर तले महिलाओं द्वारा कैंडिल मार्च निकाल कर पुलवामा के शहीदों  को श्रद्धांजलि दी जाएगी । 

 महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के  प्रधानाध्यापक धनेश्वर मंडल कहा कि पूरा देश शहीदों का ऋणी है ।  सभा के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय कुमार सुमन ने किया.

 मौके पर पूर्व मुखिया सूर्यकुमार पट्वे, एस मोटर्स के प्रबन्धक मनौवर आलम, पूर्व जिप प्रतिनिधि मनोज राणा, गांधी पुस्तकालय के सचिव विनोद आजाद, लोजपा नेता मनौवर हुसैन, शिक्षक पुरूषोत्तम कुमार, भालचंद्र मंडल, संवेदना कुमारी, प्रेरणा कुमारी, प्रेमलता कुमारी,क्रांति कुमारी, स्वास्तिका कुमारी, सुगन पासवान, शिक्षक प्रणव कुमार, माखन लाल चतुर्वेदी, पत्रकार मोहम्मद आरिफ आलम, शाहनवाज, विपिन बिहारी, जवाहर चौधरी, आशीष कुमार, छोटू आलम, नासिर सिद्दीकी, मोहम्मद गुफरान,राधेश्याम पासवान, मृत्युंजय भगत झावर मेहता,मुरलीधर भगत, नबोद कुमार, राजकिशोर पासवान आदि उपस्थित थे।
'44 शहीदों का बदला 44 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों को मार कर लेंगे': चौसा में कैंडिल मार्च '44 शहीदों का बदला 44 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों को मार कर लेंगे': चौसा में कैंडिल मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.