

खेल के पहले दिन शतरंज बाल वर्ग विजेता- भैया शानू सागर व बहन रश्मि कुमारी तथा शतरंज किशोर वर्ग विजेता- भैया आनन्द किशोर व बहन अनन्या विजयी हुई। चम्मच - गुल्ली रेश बाल वर्ग विजेता- भैया अभय कुमार व बहन जुली कुमारी चम्मच - गुल्ली रेश किशोर वर्ग विजेता- भैया मुकेश कुमार व बहन मुस्कान कुमारी,सुई धागा रेश बाल वर्ग विजेता- भैया शुभम कुमार व बहन जुली कुमारी सुई धागा रेश किशोर वर्ग विजेता - भैया नितिन मिश्रा व बहन मुस्कान कुमारी आदि हुए.
अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थी की पढ़ाई के संदर्भ में बच्चों को बताया। उन्होंने पढ़ाई के अलावा खेलकूद पर भी ध्यान देने को आवश्यक बताया। मौके पर विद्यालय के सचिव श्री नागेश्वर साह,अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह व विद्यालय के आचार्य अजय जी, बिपिन जी, रबीन्द्र जी, प्रशान्त जी, संतोष जी, विशाल जी, पंकज जी, विजय जी, समरशेर जी, मनीष जी, सत्येन्द्र जी स्नेहा जी के अलावा विद्यालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 27, 2018
Rating:

No comments: