173 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया गया पोशाक राशि का वितरण

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के 173 आंगनबाड़ी केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच ₹400 की दर से पोशाक राशि का वितरण किया गया।


बताया जाता है कि डीपीओ के पत्रांक 1834 दिनांक 24-11-2018 के आलोक में चौसा प्रखंड के कुल 173 आंगनबाड़ी केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रति केंद्र 40 बच्चे को प्रति बच्चा 400 रुपये की दर से बांटा गया। सभी केंद्र पर जनप्रतिनिधि के निगरानी में यह राशि का वितरण किया गया। वहीं पदाधिकारियों ने भी कई केंद्रों का औचक निरीक्षण कर राशि का वितरण भी करवाया ।
173 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया गया पोशाक राशि का वितरण 173 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया गया पोशाक राशि का वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.