धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का वार्षिक जन्मोत्सव, भजन संध्या में झूमे लोग

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत के गोल बाजार में धर्मशाला के सामने गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के मैदान में श्याम परिवार मुरलीगंज द्वारा खाटू श्याम प्रभु 6वीं महाज्योति भजन एवं जागरण संध्या का आयोजन बुधवार को आरंभ किया गया.


जिसमें देर शाम खाटू श्याम का वार्षिक जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.  भजन संध्या का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का विधि-विधान पूर्वक पूजन करके किया गया. जिस पूजा की खासियत ये रही कि इसमें बाबा को सवा मन एवं छप्पन भोग का महाभोग लगाया गया. 

कार्यक्रम में आए भजन गायकों ने खाटू श्याम का गुणगान अपने भजनों के माध्यम से किया. इस भक्ति भरे माहौल में श्रद्धालुओं ने भक्तिरस के भजनों को सुनकर खाटू श्याम के भक्ति में लीन हो गये. कार्यक्रम में बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, बाबा की मोरछड़ी आकर्षण का केंद्र बना रहा.

आरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया. समिति द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग सत्रह सौ लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. बाबा का दरबार की सजावट काव्य सिंगार का मां लक्ष्मी इवेंट कटिहार द्वारा किया गया था. जिसकी छटा देखते ही बन रही थी. सुंदर डेकोरेशन के साथ साथ लाइटिंग की भी उम्दा व्यवस्था की गई थी. 

दिल्ली के शीतल पांडे , राजू कृष्णा पार्टी एंड झांकी हिसार हरियाणा की झांकियों एवं गायन पर भक्तगन खूब झूम रहे थे. यह आयोजन मुरलीगंज श्याम परिवार द्वारा आयोजित किया गया  था. जिसमें बाहर से आए हुए कलाकार शीतल पांडे, सुश्री गिन्नी कौर एवं प्रीतम चक्रधर एवं हरियाणा से चलकर आए राजू कृष्णा एण्ड पार्टी एंड झांकी हिसार द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई. बाबा के दरबार में हजारों की संख्या में लोगों ने बाबा के जन्म उत्सव का आनंद उठाया. गिन्नी कौर के 'श्याम सलोने यह तेरा दरबार है, 'काली कमली वाले यह तेरा दरबार है' पर सैकड़ों महिलाएँ जमकर झूँमी. साथ ही 'आएगा-आएगा मेरा श्याम आएगा' इस गीत पर भी दर्शक खूब आनंद उठाए. 

वहीं भक्तजनों ने राजू कृष्णा पार्टी एंड झांकी हिसार हरियाणा द्वारा प्रस्तुत कृष्ण द्वारा होली की रासलीला की झांकी प्रस्तुत की जिस पर मंच पर आकर कृष्णा परिवार की महिलाओं एवं कृष्णा परिवार के पुरुष सदस्यों ने जमकर काफी उम्दा प्रस्तुति दी. 

'मैं तो बातों बातों में खिल जाऊंगी बधाई लेकर जाऊंगी' का भव्य सुंदर झांकी प्रस्तुत किया गया. मैं कैसे प्रीत लगाऊंगी मनमोहन बंसी वाले से...मैं कैसे प्रीत लगाऊंगी माखनचोर दीवाने से इस भजन पर सारा माहौल भक्ति में डूब गये और लोगों ने जमकर जयकारा लगाए. वहीं शीतल पांडे जो दिल्ली से आई थीं एवं प्रीतम चक्रधारी मुजफ्फरपुर, भक्ति माहौल को अपने सुरों से ओतप्रोत कर दिया. इस कार्यक्रम में मंच संचालन का काम गुल्लू बाबा कटिहार कर रहे थे. 

मौके पर आयोजन मंडल के सदस्य एवं श्याम परिवार सदस्य नितेश अग्रवाल, अमन अग्रवाल ,अंकित अग्रवाल ,सूरज सोनी, राहुल अग्रवाल ,चिराग अग्रवाल, दीपक शर्मा, संदीप अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल ,रोहित अग्रवाल, मनजीत चौधरी आदि आयोजक सदस्य मौजूद थे.
धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का वार्षिक जन्मोत्सव, भजन संध्या में झूमे लोग धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का वार्षिक जन्मोत्सव, भजन संध्या में झूमे लोग  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.