विद्यालय के प्रधानाचार्य पर आरोप: ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर की गई बैठक

मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु मुखिया जयनंदन यादव की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.


बैठक में विकास कार्यों की चर्चा हुई जिसमें वार्ड नंबर 13 के अशोक यादव ने अपने वार्ड की समस्या ऐ अवगत कराया, जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैलोखरी के प्रधानाध्यापक बंकर पासवान पर आरोप लगाया कि 2016 से अभी तक छात्रवृत्ति राशि नहीं दिया गया है. साथ ही बिना सचिव के हस्ताक्षर किए ₹50000/- पुस्तक के मद की राशि निकाल ली गई है. वहीं विधि व्यवस्था एवं विद्यालय में टीचर की कमी एवं शौचालय निर्माण में घटिया ईंट एवं बालू से किया जा रहा है. 

वहीं पंचायत के सभी वार्ड के ग्रामीणों ने अपना-अपना समस्या भी दर्ज कराया एवं मनरेगा द्वारा मिट्टी भराई खाद्यान्न वितरण आदि कई समस्याएं एवं विकास कार्यों की चर्चा हुई. 

बैठक में सचिव प्रमोद दास, उप मुखिया विद्यानंद यादव, पंचायत रोजगार सेवक कुमार गौरव, डाटा ऑपरेटर अजय कुमार, शौचालय ऑपरेटर मनीषा कुमारी, कृषि सम्नवयक दिवाकर चौधरी, बाल विकास महिला प्रवेशिका राजकुमारी देवी एवं सभी वार्ड सदस्य व पंचायत के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
विद्यालय के प्रधानाचार्य पर आरोप: ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर की गई बैठक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर आरोप: ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर की गई बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 27, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.