'एक समय था जब
शिक्षक विद्यार्थी को पढ़ाने के साथ साथ उन्हें खिलाते भी थे, पर आज शिक्षक विद्यार्थी
का भोजन भी खा जाते हैं ।'
उक्त बातें मधेपुरा
के जिलाधिकारी मो.सोहैल ने सिंहेश्वर प्रखंड महेसुआ पंचायत के मध्य विद्यालय बरेली
के निरीक्षण के दौरान कही । जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी मो. सोहैल और एसडीओ संजय
कुमार निराला औचक निरिक्षण के दौरान जब मध्य विद्यालय पहुचे उस समय विद्यालय में
प्रधानाधयापक उमेश यादव उपस्थित थे और मात्र 26 बच्चे भोजन कर रहे थे । जबकि उपस्थिति
पंजी पर 105 बच्चे की उपस्थिति बनी हुई थी । डीएम के आने की
खबर मिलते ही सभी शिक्षक विद्यालय पहुँच गये । जिसमें निकहत आरा सीएल पर तथा रितु
कुमारी ट्रेनिंग में गई थी । विद्यालय में
कुल 345 बच्चे नामांकित है ।
डीएम मो. सोहैल ने
कहा पूरे माह का मध्यान्ह भोजन का समायोजन आज की उपस्थिति के अनुसार होगी और बची
राशि वसूल की जायेगी ।
इस दौरान बिरैली के संजय शर्मा ने कहा वार्ड नंबर 4 में बिजली ठेकेदार कनेक्शन लगाने का 2 हजार रुपया मागता है । वहीँ ग्रामीणों ने डीलर अनंत मेहता के द्वारा तेल कम देने की शिकायत की । जिस पर डीएम ने एसडीओ को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया ।
विद्यार्थी का भोजन खा जाते हैं शिक्षक: डीएम के औचक निरिक्षण से शिक्षकों में हड़कंप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2018
Rating:

