मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलवा में
छात्रो ने शिक्षक पर टीसी में पैसा लेने के विरोध में जम कर हंगामा किया ।
जानकारी के
अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलवा की प्रधानाध्यापिका सुधा मल्होत्रा पर
छात्रो ने टीसी देने के नाम पर 300 रूपये मांगने का आरोप लगाया है, जिसके कारण
छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया । काफी मशक्कत के बाद जब पल्लवी कुमारी और लगभग 25
छात्रों को टीसी दिया गया तब हंगामा
शांत हुआ ।
वहीँ बीईओ डा. यदुवंश यादव ने कहा
कि हमने काउंटर साईन कर विधालय में प्रधानाधयापिका को दे दिया है । साथ ही हिदायत
देते हुए कहा जल्द से जल्द सभी छात्र छात्राओं को प्रगति पत्रक के साथ दे । किसी
तरह की उगाही का मामला सामने आया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
प्रधानाध्यापिका पर टीसी के लिए 300 रूपये मांगने का छात्रों ने लगाया आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2018
Rating:
