मधेपुरा जिला मुख्यालय के भीरखी पुल के पास एक 10 वर्षीय बच्चे की पानी में
डूबने से मौत हो गई है.
बताया जाता है कि कॉलेज चौक निवासी मिथिलेश गुप्ता के दो पुत्र विकास कुमार (12
वर्ष) और आशीष कुमार (13 वर्ष) दोनों भीरखी पुल के पास नहाने गए थे. नहाने के क्रम
में दोनों बच्चे नदी में डूब गए. मौजूद अन्य बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के लोग
दौड़े और और पानी में डूब रहे आशीष कुमार को किसी तरह बचा लिया, पर विकास कुमार की घटनास्थल
पर ही मौत हो गई.
मधेपुरा सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो रहा है और नियमानुसार उचित मुआवजा दिया
जाएगा.
मधेपुरा शहर में नदी में नहाते समय दो भाई डूबे, एक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2018
Rating:
