मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में सदगुरू महर्षि मेंही दास परम हंस जी महाराज की 134 वीं जयंती समारोह पर
सिंहेश्वर के गुरूधाम से उनके शिष्यों ने स्वामी विमलानंद बाबा की अगुआई में
प्रभात फेरी और भव्य झांकी निकाली ।
रविवार को सुबह तेज हवा के साथ हुऐ बारिश के बाबजूद हजारो की संख्या में
महर्षि मेंही दास जी के भक्तों ने प्रभात फेरी में भाग लिया । यह प्रभात फेरी पूरे
बाजार भ्रमण के बाद वापस मवेशी हाट के पास गुरू धाम पहुंची जहाँ पहले ईश्वर प्रार्थना
के बाद स्तुति प्रार्थना हुई और इसके बाद पूरे दिन भंडारा आयोजन किया गया ।
मौके पर मंदराज बाबा, भूमी बाबा, राजद के युवा अध्यक्ष कैलाश भगत, राजेश कुमार, चुलबुल यादव, मनोज
दास, राहुल कुमार, संजय भगत, सुभाष यादव, सत्य नारायण भगत, सहित हजारों शिष्य शामिल थे ।
सदगुरू की 134 वीं जयंती पर निकली भव्य झाँकी और प्रभात फेरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2018
Rating:

No comments: