आकाशीय बिजली से दुधारू भैंस की मौत

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ परमानपुर ओपी क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के औराही गांव वार्ड नंबर 3 में ठनका गिरने से दुधारू भैंस की मौत हो गई. 

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जोरदार आंधी के साथ बारिश शुरु हो गई. मौसम बिगड़ता देख पशुपालक विशुनदेव यादव जब तक में दरवाजे पर बंधे भैंस को घर करने जाते कि कड़क के साथ बगल में कहीं ठनका गिरा जिसे विशुनदेव नहीं देख पाए. जब बारिश थोड़ी कम हुई तो जब पशु पालक भैंस के पास गया तो तब तक में भैंस की मौत हो गई थी. 

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण सब देखने के लिए आए और इसकी सूचना परमानपुर ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार, अंचलाधिकारी सतीश कुमार व पशुपालक चिकित्सक मनोज कुमार मंटू को दी गई. इसके साथ ही थाना अध्यक्ष राजेश कुमार अंचल के कर्मचारी और पशु चिकित्सक ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया । वहीं ग्रामीणों के द्वारा अंचलाधिकारी से आपदा विभाग कोष से सहायता राशि की मांग की गई।
आकाशीय बिजली से दुधारू भैंस की मौत आकाशीय बिजली से दुधारू भैंस की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.