
उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीएसपी अरूण कुमार दूबे ने बताया कि पुलिस को
गुप्त सूचना मिली कि गाड़ी की डिक्की में शराब की बोतलें जा रही है। सूचना मिलते ही
बिहारीगंज पुलिस ने गमैल योगीराज सड़क पर नाकेबंदी कर दिया। इसी बीच तेज गति से
उड़ीसा प्रदेश की नंबर वाली एक काले रंग की मारूती सुजुकी वाहन को आते पुलिस ने
देखा।
पुलिस को देखते ही वाहन चालक दूर में ही अपनी वाहन खड़ी कर मक्का खेत की तरफ
फरार हो गया। पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया पर वह बच निकला। बाद में गमैल
मुस्लिम टोला के निकट उस गाड़ी की डिक्की में रखे 61 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद कर
ली. बरामद सभी बोतलें रॉयल स्टैग 750 एमएल की है। गाड़ी का नंबर एस.के.01पी 5480 है। बिहारीगंज पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही
है। नाकेबंदी के दौरान थाने की पुलिस व अन्य कर्मी मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा में रॉयल स्टैग की 61 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक दुपहिया वाहन जब्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2018
Rating:
