मधेपुरा जिला मुख्यालय में भी मुहर्रम रहा शांतिपूर्ण, दिखाए रोमांचक करतब

मधेपुरा जिला मुख्यालय में मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया और इस दौरान आपसी भाईचारा का अनोखा नजारा भी देखने को मिला.


मधेपुरा जिला मुख्यालय के ईदगाह में भी सत्य, न्याय और मानवीयता के लिए संघर्षरत हज़रत मोहम्मद सलअल्लाह अलैहेवसल्लम के नवासे हुसैन इब्न अली की कर्बला के युद्ध में उनके बहत्तर स्वजनों और दोस्तों के साथ शहादत की याद में ताजिये और करतबों का प्रदर्शन हुआ.

मोहर्रम मेला कमिटी द्वारा आयोजित मेले में मंत्री रमेश रमेश ऋषिदेव, वेद व्यास महाविद्यालय के प्राचार्य रामचंद्र मंडल, भाजपा नेता आभाष आनंद झा, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, शौकत अली, अकीदा खातून, निधि कुमारी समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे. इस दौरान जंगियों एवं खिलाड़ियों के द्वारा रोमांचक करतब दिखाये गए. मौके पर आभाष आनंद झा और ध्यानी यादव ने भी आपस में करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित किया.
मधेपुरा जिला मुख्यालय में भी मुहर्रम रहा शांतिपूर्ण, दिखाए रोमांचक करतब मधेपुरा जिला मुख्यालय में भी मुहर्रम रहा शांतिपूर्ण, दिखाए रोमांचक करतब Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 01, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.