मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा सोनापुर
पंचायत के वार्ड नं. 01 में पुलिस के द्वारा संध्या गस्ती के दौरान सड़क के बगल में खड़ी बिना
नंबर की एक मोटरसायकिल से शराब बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार एक लाल रंग के यामहा मोटरसाइकिल से 140 पीस महुआ
शराब, प्रति पीस में 200 एमएल कुल करीब 28 लीटर बरामद किया।
इस बावत कुमारखंड थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि पकड़े गये
महुआ शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर कुमारखंड थाना कांड संख्या 73\17 के तहत केस दर्ज कर दिया गया
है।
मधेपुरा: बिना नंबर की यामहा मोटरसायकिल से 28 लीटर महुआ शराब बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2017
Rating: