मधेपुरा में जिलाधिकारी के निर्देश पर बिहारीगंज के विभिन्न
ठिकानों पर शराब व शराबियों के विरूद्ध गुरूवार की रात छापेमारी की गयी। जिसमें 27 लीटर देशी शराब के
साथ चार लोगों को पकड़ा गया।
उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन व एसडीपीओ अरूण कुमार दूबे के
नेतृत्व में विशेष छापेमारी की गयी। जिसमें बिहारीगंज के गोरिहारी से संटू सहनी के
घर से देशी शराब सोलह लीटर व पिलाने का गिलास बरामद किया।
उक्त बावत एसडीएम ने बताया कि संटू का पूरा परिवार शराब
बेचने व पिलाने का काम करता था और जमकर कानून का उल्लंघन करता था। उसके घर से पूजा
देवी को गिरफ्तार किया गया, जबकि मंटू
सहनी, सूरज सहनी, विक्रम सहनी व मंटू देवी फरार हो गए ।
इसके अलावे कुस्थन के संथाली टोला में छापेमारी के दौरान भी
शराब बरामद कर उस टोला के संजीव कुमार हसन, कलमी देवी व बरकी देवी को शराब बेचने व
बनाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी के दौरान बिहारीगंज थानाध्यक्ष
मुकेश कुमार मुकेश व पुलिस बल शामिल थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
जिले में शराब की अवैध बिक्री जारी, 27 लीटर के साथ चार धंधेबाज धराए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2017
Rating: