‘देश के साथ-साथ बहनों की भी रक्षा करूंगा’: इंडो-नेपाल सीमा पर जवानों का रक्षाबंधन

सुपौल। रक्षाबंधन के मौके पर इंडो- नेपाल की खुली सीमा पर देश की सुरक्षा में लगे एसएसबी के जवानों को स्कूली बच्चियों ने जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी दीघार्यु होने की मन्नतें मांगी।

वहीं स्कूली बच्चों ने नेपाल आर्मस पुलिस फोर्स के जवानों को भी राखी बांधी।

सीमा पर तैनात एसएसबी 45 वीं बटालियन एवं नेपाल आर्मस पुलिस फोर्स के जवानों को स्कूली बच्चियों ने तिलक लगाकर आरती उतारी और उन्हें राखी बांध कर नेपाल भारत की दोस्ताने रिश्ते को मजबूती प्रदान किया।

मौके पर उपस्थित जवानों ने बताया कि उन्हें काफी गर्व हो रहा है कि उन्हें स्कूली बच्चों ने बहन की प्यार की कमी को खलने नहीं दिया। बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर उन्हें घरों सा  माहौल महसूस हो रहा है जिससे वह काफी खुश हैं।

दोनों देश के जवानों ने कहा कि वह देश व बहनों की सुरक्षा में कोई आंच आने नहीं देंगे। पूरी जिम्मेदारी से देश व बहनों की सुरक्षा में तत्पर रहेंगे ।
 
‘देश के साथ-साथ बहनों की भी रक्षा करूंगा’: इंडो-नेपाल सीमा पर जवानों का रक्षाबंधन ‘देश के साथ-साथ बहनों की भी रक्षा करूंगा’: इंडो-नेपाल सीमा पर जवानों का रक्षाबंधन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 07, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.