

जिसके कारण बाबा सिहेंश्वर नाथ के पूजन और दर्शन के
लिए रविवार के शाम से ही श्रद्धालुओं का हुजूम पहुँचने लगा था । सिहेंश्वर के सभी
धर्मशाला भर जाने के बाद मंदिर परिसर में भी तिल रखने की जगह नहीं थी । रात्रि के दो
बजते-बजते सिहेंश्वर मंदिर के गर्भगृह का द्वार खोल दिया गया । गर्भगृह का द्वार
खोलते ही भक्तों के सैलाब ने प्रशासन द्वारा दुरूस्त किये गये बेरिकेटिंग को बिखेर दिया ।
वैसे रक्षाबंधन के कारण पूजा-अर्चना के बाद घर जाने की जल्दी
के कारण बाजार में भीड़ नहीं दिखी । हालांकि बाजार में बीडीओ कुमुद रंजन और सीओ
कृष्ण कुमार सिंह ने मोर्चा संभाल रखा था । एसडीओ संजय कुमार निराला के द्वारा
सिहेंश्वर बाजार में सड़क के किनारे अस्त-व्यस्त तरीके से लगाये गये बाईक को जमीन
पर गिरा दिया गया ।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में भीड़ का कारण डीएम
साहब के सोच के अनुसार बेरिकेटिंग नहीं लगाये जाने के कारण है । अगर रोड से सटा कर
बेरिकेटिंग होता तो पैदल यात्रियों के लिए यह आसान होता और प्रशासन की तैयारी
मुक्कमल होती ।
आज गर्भगृह में मौजूद पुलिसकर्मी भी काफी संवेदनशील
रहे । खास कर रमाशंकर जी काफी सक्रिय थे । बाहर में भी डाक बम के सेवा के लिए दूर-
दूर से आये लोग भी लगे हुए थे । आज भी भीषण गर्मी में बाबा भोलेनाथ सावन की याद
दिलाना नहीं भूले और रह-रह कर फुहारें भी बरसाते रहे । शाम में फुहारें बड़ी बूँद
में बदल गई ।
रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के कारण भाई और बहन 11 बजे का इंतजार करते दिखे । हालांकि भाई बहन का यह पर्व पूरे दिन मनाया गया
। आज रात्रि में 10.52 से 12.45 तक
चंद्रग्रहण भी लगेगा ।
सावन की पांचवीं सोमवारी: सिंहेश्वर मंदिर में भक्तों के सैलाब के सामने बैरिकेटिंग भी टूटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 07, 2017
Rating:
