

जहाँ भाई बहन एक साथ उपस्थित थे वहाँ तो सबने हर्षोल्लास के साथ मिलकर
इस पर्व कॊ मनाया । लेकिन जहाँ भाई या बहन नही थे वहाँ मुंहबोली बहनों ने भी अपने
समाज के भाई कॊ रक्षा सूत्र बाँध कर इस
पावन पर्व कॊ मनाया ।
रक्षा के संकल्प का यह पर्व राष्ट्रीय स्वँय सेवक संघ द्वारा महादलित मुहल्ले
में जाकर मनाया गया । पहले तो अपने ध्वज पर और फ़िर विश्वविद्यालय के सामने स्थित
महादलित मुहल्ले में जाकर महिलाओं से राखी बँधवाया और बच्चों और बडो कॊ राखी बाँधा
। इस अवसर पर विस्तारक आलोक जी एवम सह सम्पर्क प्रमुख सुनील सुमन ने बताया कि
हमलोग यह पर्व हिंदू समाज कॊ एकजुट और समरसता लाने के लिये आयोजित करते हैं ।
स्वयंसेवक शानू जी, शिवम जी, जीवानँद जी, लालन जी, नवीन, सौरभ, नीतीश रजनीश, प्रभात आदि ने भी वहाँ राखी बाँधे और बँधवाये ।
रक्षा बंधन के अवसर पर कई लोगों ने पौधारोपण भी किये और पौधों की रक्षा का
संकल्प लेते हुए उनपर रक्षा सूत्र भी बाँधा ।
बहनों ने बाँधा भाइयों की कलाई पर स्नेह और आशीर्वाद का बंधन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 07, 2017
Rating:
