‘एक शाम शहीदों के नाम’: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रबुद्ध महिलाएं हुई शामिल

देश के शहीदों के नाम कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनाक्षी बरनवाल के आवास पर किया गया. जिसका विषय था एक शाम शहीदों के नाम.

  
सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का उद्घाटन जन गण मन गाकर किया गया. इसके बाद स्वतंत्रता के आंदोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में गायक रोशन कुमार ने एक से एक देश भक्ति गीत भजन और गजल प्रस्तुति की. वहीँ साउथ पॉइंट स्कूल की संचालिका श्रीमती रेखा गांगुली ने भी बड़ी खूबसूरती से ए मेरे वतन के लोगों और चिट्ठी ना कोई संदेश गीत गाकर लोगों का आंखें नम कर दी.

इसके अलावा सोनी कुमारी एवं मुन्नी कुमारी ने भी अपनी प्रस्तुति से शमां बाँध दिया. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार, डॉ. अमोल राय, अनिल यादव के बी विमेंस कॉलेज की श्रीमती तन्द्रा शरन ने अपने-अपने विचार रखे. एक शाम शहीदों के नाम के कार्यक्रम का संचालन भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष मीनाक्षी बरनवाल ने बड़ी ही खूबसूरती से किया. कार्यक्रम में शहर की कई प्रबुद्ध महिलाओं ने हिस्सा लिया.

‘एक शाम शहीदों के नाम’: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रबुद्ध महिलाएं हुई शामिल ‘एक शाम शहीदों के नाम’: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रबुद्ध महिलाएं हुई शामिल  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.