
प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख राकेश
सिंह, थाना परिसर में मुकेश कुमार मुकेश, अंचल कार्यालय
में नवीन शर्मा, सीडीपीओ कार्यालय में सुनिता दयाल, बीआरसी भवन में बीआरपी युगेश्वर नायक, अस्पताल
परिसर में डा.समीर दास, दलित बस्ती में गणेशी रजक, हथिऔंधा पंचायत की सरपंच बीबी रबिया खातून, सरस्वती
विद्या मंदिर में संतोष झा, रीयल मार्डन पब्लिक स्कूल में
रमेश भगत, भाजपा कार्यालय में विपीन कुमार, जदयू कार्यालय में कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद साह, जाप कार्यालय में अनिल रजक, कांग्रेस कार्यालय में
बिसुनदेव सिंह, पेक्स कार्यालय में रघुवंश प्रसाद सिंह समेत
तमाम सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में तिरंगा धूमधाम से फहराया गया।
मौके पर विभिन्न स्कूलों में निकाली गई झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद आकर्षक रहे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मौके पर विभिन्न स्कूलों में निकाली गई झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद आकर्षक रहे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज में सभी सरकारी, गैर-सरकारी तथा राजनीतिक कार्यालयों में लहराया तिरंगा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2017
Rating:
