कहते
हैं अधिकाँश अपराध की वजह संपत्ति का लोभ होती है. मधेपुरा में हुई एक मासूम की
हत्या के पीछे की वजह भी रिश्तों को तार-तार करती है.
मधेपुरा
जिले के मधेपुरा थानाक्षेत्र के मनहरा सुखासन वार्ड नं. 10 के दिलीप यादव के दो
वर्षीय पुत्र प्रिंस की हत्या का आरोप दिलीप की सौतेली नानी पर लगा है. दिलीप यादव
ने पुलिस को इसकी सूचना देते कहा है कि वह ननिहाल मनहरा में ही रहता है और उसके
नाना ने दो शादियाँ की थी. दिलीप के नाना ने दिलीप को भी कुछ जमीन-जायदाद ननिहाल
में दी थी. इसी इर्ष्या और आक्रोश की वजह से मृतक की सौतेली नानी ललिता देवी ने प्रिंस
की गला दबाकर हत्या कर दी.
हालाँकि
मामले का पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकता है कि बच्चे की मौत किस
कारण से हुई है.
संपत्ति के लोभ से सौतेली नानी ने दबाया दो साल के नाती का गला!
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 06, 2017
Rating:
