अच्छी ख़बर :मंडल विश्वविद्यालय में छात्राओं कॊ मिली कॉमन रूम की सुविधा

मधेपुरा के भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में जारी सुधार कार्यक्रम के तहत गुरुवार कॊ विश्वविद्यालय की छात्राओं कॊ कॉमन रूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई
 
 इसका उद्घाटन करते हुए कुलपति डॉक्टर अवध किशोर राय ने कहा कि शैक्षणिक माहौल बनाने के लिये छात्र छात्राओं कॊ नियमानुसार सुविधा उपलब्ध होना चहिये । 


विश्वविद्यालय में धीरे धीरे सभी वांछित आधारभूत सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी, लेकिन इसके लिये वर्ग में उपस्थिति आवश्यक है ।

इसके बाद कुलपति एवम प्रति कुलपति ने विश्वविद्यालय का निरीक्षण करते हुए परिसम्पदा पदाधिकरी सह खेल प्रभारी शैलेन्द्र कुमार कॊ निदेशित किया कि कुल सचिव कार्यालय के उत्तर स्थित मैदान में वॉली बॉल का मैदान बनाया जाय ताकि छात्रों कॊ लाभ मिल सके । इस अवसर प्रति कुलपति डॉक्टर फारूक अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
अच्छी ख़बर :मंडल विश्वविद्यालय में छात्राओं कॊ मिली कॉमन रूम की सुविधा अच्छी ख़बर :मंडल विश्वविद्यालय में छात्राओं कॊ मिली कॉमन रूम की सुविधा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 06, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.