ठीकेदार का लाखों रूपये के तार सहित बिजली का सामान गायब करने वाले
प्राईवेट बिजली मिस्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के कुमारखंड में टेक्नो
कंपनी के टेक्नो के ठीकेदार नीरज कुमार ने बताया वह लक्ष्मीपुर
पंचायत के मदनपुर में बिजली का काम प्राईवेट मिस्री कुमारखंड के रानीपटटी निवासी
मंटू कुमार और शंकरपुर प्रखंड के नवटोलिया सोनवर्षा निवासी पवन कुमार को रख कर करवा
रहा था. 26 अक्टूबर की रात को दोनो ने मिलकर बिजली कंडक्सन 10 किलोमीटर, चैनल 8 पीस, जिया तार 8 बंडल,
एसरे वासर 6 बंडल, नट बोल्ट 500 पीस, मीटर बोर्ड 350 पीस, बीपीएल तार 10 बोरा और बीपीएल का कागज 350 पीस उड़ा लिया. सुबह
आने पर जानकारी के बाद पता करने पर मंटू कुमार को बेलाड़ी में एक लड़की के साथ पकड़ा.
उसकी निशानदेही पर सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र के दतुआ गांव के आशीष यादव के
घर 4 क्विंटल तार और बिजली का समान बरामद किया. श्री नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि
समान के साथ मंटू यादव को गिरफ्तार कर थाने लाया गया.
(डॉ. आई. सी. भगत)
टेक्नो कंपनी को लाखों का चूना लगाने वाला बिजली मिस्त्री गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2016
Rating:
