मघेपुरा जिले के कुमारखंड थाना के सिकरहटी
मेला से गायब हुई मोटर साइकिल के साथ दो और चोरी की बाइक को कुमारखंड पुलिस ने
बरामद किया.
जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को सिकरहटी मेले में कुमारखंड के रामगंज
निवासी सुशील कुमार यादव का हीरो स्प्लेंडर प्रो बीआर 43 डी 1520 चोरी हो गया था.
सुशील कुमार को गुप्त सूचना से पता चला कि उसकी बाइक रहटा पंचायत के सोनापुर वार्ड
नंबर 6 के निवासी अमरेन्द्र यादव के यहाँ है.
जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुमारखंड थानाध्यक्ष मो. निजामुल, एएसआई मो . हारून अली और ससस्त्र जवानों के साथ छापामारी कर
तीन बाइक बरामद किया, जिसमे सुशील कुमार के बाइक और बरामद पैसन प्रो का नंबर प्लेट
खोल लिया था. जबकि एक और बाइक हीरो सीडी डीलक्स पर बीआर 43 बी 3145 है. पुलिस इस
नंबर को भी फर्जी मान रही है.
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत)
मधेपुरा में चोरी की तीन बाइक बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2016
Rating:
