मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित नाट्य
संस्थान नवाचार रंगमंडल के कलाकारों द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या में एक अद्भुत
पहल की गई.
शहर के मुख्य मार्ग दुर्गा मंदिर के समीप लोगों को जागरूक करने के लिए
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करते हुए लोगों से आग्रह
किया गया कि हमलोग चाइनीज सामानों का उपयोग न करें और जो लोग कर रहे हैं उन्हें भी
उपयोग न करने की सलाह दें. साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि पटाखे का
भी प्रयोग न करें, इससे ध्वनि प्रदूषण, पर्यावरण प्रदूषण के साथ
साथ अन्य हानियां भी होती है. दर्शकों के बीच इस सन्देश को कलाकारों ने अपने गीत
के माध्यम से भी सुनाया.
नाटक में संस्था के अध्यक्ष अमल कु
सिंह,
अमित आनंद, मो शहंशाह, अमित
कु अंशु,
सुनीत साना और दिलखुश थे. साथ ही नाटक
देखने के लिए भाड़ी संख्या में शहर वासी भी अंत तक जमे रहे.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
दीपावली की पूर्व संध्या पर नुक्कड़ नाटक से जागरूकता का प्रयास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2016
Rating: