मधेपुरा जिला मुख्यालय मधेपुरा के पुरानी कचहरी स्थित बड़ी हनुमान मंदिर कैम्पस मॆ गणेश महोत्सव का जोश इन दिनों श्रद्धालुओं के सर चढ़कर बोल रहा है.
दिन में जहाँ श्रद्धालु आकर भव्य गणेश प्रतिमा का दर्शन कर अपने मन की मुराद पूरी करने के लिए मन्नतें मांगते हैं, वहीँ शाम होते ही परिसर का नजारा बदल जाता है. श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ परिसर में खचाखच भर जाती है और ख़ास कर महिला श्रद्धालु शाम की विशेष आरती के समय हजारों की संख्यां में मौजूद होती हैं.
भंक्तों का मानना है कि देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले श्री गणेश की पूजा और आरती से भक्तों के कष्टों का निवारण होता है.
आरती के दौरान जहाँ महिलायें और पुरुष विघ्नहर्ता श्री गणेश भक्ति में पूरी तरह लीं दिखती हैं वहीँ गणपति बप्पा मौर्या की गूँज से परिसर गूँज उठता है और फिर गणेश की आरती और प्रसाद वितरण संपन्न होता है.
बताया गया कि यहाँ आगामी पंद्रह सितम्बर तक गणेश उत्सव चलेगा.
दिन में जहाँ श्रद्धालु आकर भव्य गणेश प्रतिमा का दर्शन कर अपने मन की मुराद पूरी करने के लिए मन्नतें मांगते हैं, वहीँ शाम होते ही परिसर का नजारा बदल जाता है. श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ परिसर में खचाखच भर जाती है और ख़ास कर महिला श्रद्धालु शाम की विशेष आरती के समय हजारों की संख्यां में मौजूद होती हैं.
भंक्तों का मानना है कि देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले श्री गणेश की पूजा और आरती से भक्तों के कष्टों का निवारण होता है.
आरती के दौरान जहाँ महिलायें और पुरुष विघ्नहर्ता श्री गणेश भक्ति में पूरी तरह लीं दिखती हैं वहीँ गणपति बप्पा मौर्या की गूँज से परिसर गूँज उठता है और फिर गणेश की आरती और प्रसाद वितरण संपन्न होता है.
बताया गया कि यहाँ आगामी पंद्रह सितम्बर तक गणेश उत्सव चलेगा.
‘गणपति बप्पा मौर्या’: जयकारे से गूँज रहा है इलाका,उमड़ रही है महिलाओं की भारी भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2016
Rating:
No comments: