कहते हैं जब किसी की मौत आनी होती है तो वह अपना तरीका ढूंढ लेती है. मनुष्य लाख बचना चाहे पर यदि समय पूरा हो चुका हो तो मौत आएगी ही. मधेपुरा जिले में हुई इस अजीबोगरीब मौत की चर्चा इलाके में हो रही है.
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड के गौडीपुर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के निवासी पप्पू गुप्ता की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई.
जानकारी के अनुसार पप्पू गुप्ता घर में बिजली का बल्व अचानक ही जोरदार आवाज के साथ फट गया और तार सहित फूटा हुआ बल्व उसके उपर गिर गया जिससे बल्व का फिलामेंट सटने से उसकी मौत हो गई है.
पप्पू गुप्ता की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है. युवक की मौत की खबर पहुँच कर सिंहेश्वर विधायक प्रो० रमेश ऋषिदेव ने पप्पू गुप्ता के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड के गौडीपुर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के निवासी पप्पू गुप्ता की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई.
जानकारी के अनुसार पप्पू गुप्ता घर में बिजली का बल्व अचानक ही जोरदार आवाज के साथ फट गया और तार सहित फूटा हुआ बल्व उसके उपर गिर गया जिससे बल्व का फिलामेंट सटने से उसकी मौत हो गई है.
पप्पू गुप्ता की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है. युवक की मौत की खबर पहुँच कर सिंहेश्वर विधायक प्रो० रमेश ऋषिदेव ने पप्पू गुप्ता के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.
बिजली का बल्व फूटकर तार सहित गिरा, युवक की करेंट से मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2016
Rating:


No comments: