सुपौल। कुनौली थाना क्षेत्र के डगमारा पंचायत स्थित राजपुर वार्ड नंबर दो निवासी अविनाश मंडल की मौत तिलयुगा नदी में डूबने से हो गई. दस वर्षीय बालक अविनाश की डूबने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगो ने काफी मशक्कत के बाद नदी से उसके शव को निकाला. इसकी सूचना डगमारा ओपी को दी गई, जहां थाना प्रभारी एनके निराला, राजेंद्र ठाकुर, राजेश्वरी सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए बालक को डगमारा अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र भिजवाया. जहां चिकित्सक ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.मृत बच्चे के शव को पोस्ट मार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल लाया गया है. इधर बालक की डूबने की खबर से इलाके में दुःख का माहौल है. इस घटना से बालक परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. घटना की जायजा राजस्व कर्मचारी डगमारा उमेश क़ुमार के द्वारा ली गई. घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण मृत बालक को देखने पहुंचे थे.
सुपौल: नदी में डूबने से बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2016
Rating:

No comments: