सफलता ने चूमे कदम: मधेपुरा के सेंट विलियम्स से पढ़े आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने मारी आईआईटी, नीट और निफ्ट तक में बाजी

जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक के पास के निजी विद्यालय सेंट विलियम्स के छात्र-छात्रा रहे कम से कम चार प्रतिभाओं ने जहाँ IIT JEE (Main) में सफलता अर्जित की है वहीं एक छात्र ने नीट (ऑल इंडिया मेडिकल) 1st phase और एक साधारण परिवार के छात्र ने निफ्ट (National Institute of Fashion Technology) में सफलता अर्जित कर मधेपुरा में सफलता की एक नई इबारत लिख दी है.
आइये एक नजर मधेपुरा का नाम रोशन करने वाले इन प्रतिभाओं पर:
1. मेघना मिश्रा: मधेपुरा की रहने वाली मेघना मिश्रा ने मैट्रिक वर्ष 2012-13 के सत्र में पास की है और उससे पहले सेंट विलियम्स से स्कूलिंग तथा ट्यूशन लेती रही. विद्यानंद मिश्र और सुजाता मिश्रा की बेटी मेघना ने करीब 5 साल तक मधेपुरा के सेंट विलियम्स से पढ़ाई की और दशवीं के बाद जमशेदपुर के प्रेरणा क्लासेज की मदद से आईआईटी की तैयारी की थी. इस बार IIT JEE (Main) में सफलता के बाद अब लक्ष्य IIT JEE (Advance) में भी सफल होकर बड़ा इंजीनियर बनने का है.
2. अभिमन्यू राज: मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं. 14 के रहने वाले अभिमन्यू ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई सेंट विलियम्स से की और फिर नवमीं और दशवीं की पढ़ाई कोटा (राजस्थान) में की और अभी दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे हैं. अभिमन्यू ने भी इस बार IIT JEE (Main) के चक्रव्यूह को भेदा है और IIT JEE (Advance) में सफल होकर बड़े इंजीनियर बनने का सपना रखते हैं.
3. चन्दन कुमार: मधेपुरा जिला मुख्यालय में कॉलेज चौक के पास पेट्रोल पम्प के सामने नाश्ता की दुकान

4. आयुष राज: पिता संजय घोष और माता स्मृति

5. अतुल रंजन: पटना निवासी पुलिस अधिकारी राकेश सिंह के पुत्र अतुल रंजन ने मैट्रिक वर्ष 2012-13 के सत्र में पास की और उससे पहले सेंट विलियम्स के छात्र रहे. पिता इस इलाके में सरकारी सेवा में थे और इस बार मेडिकल की नीट (1st phase) में अतुल ने सफलता हासिल की है और वर्तमान में कोटा में रहकर तैयारी कर रहे हैं. सपना बड़े डॉक्टर बनने का है.

6. शादाब जौहर: मधेपुरा जिला मुख्यालय के भिरखी के रहने वाले शादाब जौहर ने इस बार अपना जौहर कठिन माने जाने वाले निफ्ट (National Institute of Fashion Technology) में सफलता हासिल कर दिखाया है. शिक्षक अब्दुल अहद जौहर और नौशबा बानो के पुत्र शादाब ने भी अपनी पढ़ाई मधेपुरा के सेंट विलियम्स से ही की है.
अपने पढ़ाये बच्चों की सफलता से उत्साहित सेंट विलियम्स के प्राचार्य सुशील शांडिल्य मधेपुरा टाइम्स से कहते हैं कि वे सिर्फ ईमानदारी से छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं, बाकी मेहनत तो वे खुद कर रहे हैं. हाँ, वे William Arthur Ward की इन पंक्तियों को जरूर याद रखते हैं कि 'The mediocre teacher tells. The good teacher explains. The superior teacher demonstrates. The great teacher inspires. और शायद उनकी प्रेरणा ही छात्र-छात्राओं में संघर्ष का जज्बा पैदा कर रहा है.
(Report: R.K. Singh)
सफलता ने चूमे कदम: मधेपुरा के सेंट विलियम्स से पढ़े आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने मारी आईआईटी, नीट और निफ्ट तक में बाजी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 04, 2016
Rating:

Congratulations all of you..
ReplyDeleteNd the team of st Williams residential school..