मधेपुरा जिला मुख्यालय में स्टेट बैंक की एडीबी शाखा के निकट एक
चार पहिया सूमो कार एक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए पास के बिजली के खम्भे में जा टकराई. घटना में जहाँ एक बुरी तरह घायल हो गया वहीँ बोलेरो चालक फरार है.
चार पहिया सूमो कार एक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए पास के बिजली के खम्भे में जा टकराई. घटना में जहाँ एक बुरी तरह घायल हो गया वहीँ बोलेरो चालक फरार है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात के करीब 11 बजे की है. घायल व्यक्ति विकास कुमार का पैर टूट गया है और बताया गया कि वह पीएचसी में पैथोलॉजी सहायक के रूप में काम करता है.
खम्भे में टक्कर के बाद सुमो गोल्ड (BR 10 PA 1279) भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वाहन की ठोकर से बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया है और आसपास की बिजली कट गई है.
वाहन के अन्दर शराब की बोतल भी मौजूद थी. बताया जाता है कि पुलिस गश्ती की कमी के कारण इन दिनों फिर देर रात सडकों पर तेज लापरवाह और शराबी चालकों का राज कायम होने लगा है. (संशोधित)
(रिपोर्ट: विकास समीर)
(रिपोर्ट: विकास समीर)
मधेपुरा शहर में चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त: एक घायल, बोलेरो के अन्दर शराब की बोतल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2016
Rating:

No comments: