मधेपुरा: नगर परिषद् ने मोबाइल कंपनियों के टॉवर को सील करना किया शुरू

मधेपुरा में एक तरफ जहाँ मोबाइल कंपनियों के टॉवरों का जाल सा बिछ चुका है वहीँ अधिकाँश कम्पनियों ने मधेपुरा में टॉवर लगाने के बाद से नगर परिषद् का टैक्स नहीं जमा किया है. लिहाजा अब मधेपुरा नगर परिषद् ऐसे टेलीकॉम कंपनियों के टॉवर्स को सील करना शुरू कर दिया है.
    कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् मधेपुरा के कार्यालय से इन मोबाइल टॉवर कंपनियों को जारी नोटिस में लिखा है कि आपके टॉवर पर इतने वर्ष से पंजीकरण एवं नवीकरण शुल्क बकाया है. इस हेतु आपके टॉवर को सील किया जाता है. बकाया राशि के भुगतान के उपरान्त ही टॉवर का सील खुलेगा.
    जाहिर सी बात है नगर परिषद् अपने बकाया वसूली के लिए सख्त नजर आने लगी है तो टॉवर के सील होने से शहर में सम्बंधित मोबाइल सेवा प्रभावित हो सकती है.
(रिपोर्ट: राजीव सिंह)
मधेपुरा: नगर परिषद् ने मोबाइल कंपनियों के टॉवर को सील करना किया शुरू मधेपुरा: नगर परिषद् ने मोबाइल कंपनियों के टॉवर को सील करना किया शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 02, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.