इधर दो दिन पहले जहाँ मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में आग ने एक अधिवक्ता का घर जलाकर राख कर दिया था वहीँ बीती रात आलमनगर प्रखण्ड के कुंजौड़ी गाँव में लगी भयानक आग ने सात घर को जलाकर राख कर दिया. एक तरफ जहाँ सामान की भारी क्षति गृहस्वामियों को हुई हैं वहीं घर में बांधे तीन बकरियों की भी जल कर मौत हो गई और एक मोटर साईकिल भी जल कर राख हो गया.
कुंजौड़ी के ग्रामीण विमल सिंह, सुबोध शर्मा, महेश सिंह, मो0 इकराम ने बताया कि मध्य रात्रि को जब पूरा गाँव गहरी नींद में सो रहा था तभी ये घटना घटी पर ग्रामीणों के जमा होने से पहले ही आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया और चपेट में मनोज कुमार यादव उर्फ मिन्टु यादव, सरोज कुमार, पवन कुमार पिन्टु, संजय कुमार यादव, विनोद
सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी विकास सिंह,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर राय,सोचेन्द्र यादव,पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव आदि ने पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण किया. सीओ ने जहाँ सरकारी सहायता का आश्वासन दिया वहीं पंचायत समिति सदस्या पूनम कुमारी ने सरकार से जले घरों के लिए इंदिरा आवास और मुआवजा की मांग की है. प्रखंड में दमकल की व्यवस्था भी करने की मांग ग्रामीणों ने की है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
कुंजौड़ी के ग्रामीण विमल सिंह, सुबोध शर्मा, महेश सिंह, मो0 इकराम ने बताया कि मध्य रात्रि को जब पूरा गाँव गहरी नींद में सो रहा था तभी ये घटना घटी पर ग्रामीणों के जमा होने से पहले ही आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया और चपेट में मनोज कुमार यादव उर्फ मिन्टु यादव, सरोज कुमार, पवन कुमार पिन्टु, संजय कुमार यादव, विनोद
सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी विकास सिंह,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर राय,सोचेन्द्र यादव,पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव आदि ने पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण किया. सीओ ने जहाँ सरकारी सहायता का आश्वासन दिया वहीं पंचायत समिति सदस्या पूनम कुमारी ने सरकार से जले घरों के लिए इंदिरा आवास और मुआवजा की मांग की है. प्रखंड में दमकल की व्यवस्था भी करने की मांग ग्रामीणों ने की है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मधेपुरा: आलमनगर में भयानक आग, सात घर जलकर राख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 02, 2015
Rating:
No comments: