मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के रुप में आज कुमारी रेखा ने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होने बताया कि सरकारी योजनाओ को धरातल पर उतारना, आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुचारु रूप से संचालित करना, केंद्र भवन का निर्माण करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है. एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि आमलोगों के सहयोग से ही बेहतर कार्य को अंजाम दिया जा सकता है.
मालूम हो कि सीडीपीओ इस्मत के तबादले के बाद इसका प्रभार बीडीओ मिथिलेश बिहारी के जिम्मे था.
मालूम हो कि सीडीपीओ इस्मत के तबादले के बाद इसका प्रभार बीडीओ मिथिलेश बिहारी के जिम्मे था.
चौसा में नई सीडीपीओ ने किया योगदान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 02, 2015
Rating:
![चौसा में नई सीडीपीओ ने किया योगदान](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEijcvkywxaW-RcxeR7bezhT6MzQW_XtfEFO3vBinXS2ntuzxpOeCeLkqfwL-TnsFDQkx4j9zRWt1QeuCyVD4b70EcPx5V6FdG6LoSK7bFntxFSJX7-VQZt2O5BjzU29sBT1nSPrDF-FCuIc/s72-c/Arif+Chausa.png)
No comments: