ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का फायनल: पटना को हराकर मुंगेर नें किया कप पर कब्जा

 मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय में एक सप्ताह से चल रहे अति रोमांचक डा. भीमराव अंबेदकर मेमोरियल ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का फाईनल मुकाबला आज मुंगेर एवं पटना के बीच खेला गया. बेंहद रोमांचक मुकाबले व उमड़ी दर्शकों की भीड़ एवं चौके-छक्के व विकेट पर थिरकती चियर गर्ल्स की प्रस्तुति मानो ऐसी अनुभूति दे रहा हो जैसे कि ये कोई सूदूर ग्रामीण इलाके में आयोजित टूर्नामेंट नहीं बल्कि ईडन गार्डन जैसे मैदान पर आईपील का मैच हो रहा हो.
        दर्शकों व खेलप्रेमियों के सारे कयासों पर विराम लगाते हुये मुंगेर की टीम ने खेल के हर क्षेत्र मे असाधारण प्रदर्शन करते हुए पटना की टीम को पछाड़ते हुये 25 रनों से जीत दर्ज कर कप पर अपना कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले मे मुंगेर टीम के कप्तान नवल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंगेर टीम ने दो रनो के स्कोर  पर पहला व 8 रनो पर दूसरे विकेट के शुरूआती नुकसान होने के बाबजूद दीपू के चार चौके की मदद से 25 रन, प्रेम आर्यन के तीन चौके व एक छक्के की मदद से 24 रन एवं चंदन के दो चौके की मदद से 13 नॉट आउट रनो की पारी से निर्धारित 20 ऑवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये.
          पटना की ओर से प्रिंस 18 रन देकर 3, देवराज 16 रन देकर 2 एवं कप्तान आविद 11 रन देकर एक विकेट लेने मे सफल रहे. जबाब में खेलते हुये पटना की टीम मुंगेर की घातक व सटीक गेंदबाजी तथा चुस्त-दुरुस्त क्षेत्ररक्षण के आगे हथियार डालते हुये 18.1 एक ओवर मे 99 रनो पर ढेर हो गई. पटना की ओर से राजदीप ने 22, अभिनव ने 18, संतोष ने 17 व प्रिंस ने 15 रनो का योगदान दिया. मुंगेर की ओर से कुंदन साकेत ने 13 रन देकर दो, प्रेम आर्यन ने 14 रन देकर 2 एवं कुंदन सिंह 12 रन देकर 2 विकेट लिया. जबकि पटना के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए.
        मैच मे निर्णायक डा. विनोद सहनी व मुन्ना ठाकुर थे जबकि उदघोषक के रुप मे आयोजन समिति के प्रवक्ता आर्यन रस्तोगी, अवधेश आर्या, कौशल किशोर भारती, सुनील पासवान व कैप्टन राय थे. स्कोरर के रूप में पवन प्रभाकर व कुणाल कुमार थे. टुर्नामेंट के प्रयोजक लीमाग्रेन कंपनी थी.
    मैच समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर दोनो टीम के खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुये फाईनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच रहे मुंगेर के प्रेम आर्यन को एसडीपीओ उदाकिशुनगंज रहमत अली एवं मैन ऑफ़ द सिरिज भी रहे प्रेम आर्यन को प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह के द्वारा कप प्रदान किया गया. वहीं उप-विजेता पटना टीम के कप्तान आविद को मधेपुरा के पुलिस कप्तान कुमार आशीष तथा विजेता मुंगेर टीम के कप्तान नवल कुमार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव द्वारा कप प्रदान किया गया. विजेता टीम को 11 हजार एवं उप विजेता टीम को 5100 रुपये की नगद राशि भी आयोजन समिति की ओर से प्रदान  की गई.
       पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, प्रभात खबर के चीफ ब्यूरो रुपेश कुमार, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता, पूर्व मुखिया कापेश्वर सिंह निषाद व पुष्प रंजन कुमार, प्रणव यादव, विजय कुमार, गुरु प्रसाद, अर्जुन अग्रवाल, अशोक कुमार राय, राजीव सहनी, पशुपति शर्मा, मो. अफरोज, मनोज केडिया, विश्वनाथ सहनी, लीमाग्रेन कंपनी के टीएम उमाशंकर जी, आयोजन समिति के मुख्य संयोजक आलोक राज, अध्यक्ष संजय सहनी, सचिव विलास शर्मा, उपाध्यक्ष वसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, रोशन कुशवाहा, गौरव राय, मो. जुबेर, अनिल कुमार सिंह , अखिलेश, अंकित, राहुल, मो.असफाक, मो.लडडू आलम, बालाजी, सुभाश सहनी, दीपक पंसारी, तबरैज आलम, अवधेश राज, विनोद काम्बली, मो. हीरो, गुडडू दास, राजीव यादव सहित काफी संख्या मे क्रिकेट प्रशंसक उपस्थित थे.
ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का फायनल: पटना को हराकर मुंगेर नें किया कप पर कब्जा ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का फायनल: पटना को हराकर मुंगेर नें किया कप पर कब्जा  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 28, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.