‘वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे’ के रूप में मनाई गई भारतरत्न डॉ. ए. पी. जे. कलाम की जयंती

भारत के 11वें राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए. पी. जे. कलाम की 85वीं जयंती आज ‘वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे’ के रूप में मनाया गया. मधेपुरा में भी इस मौके पर गिनी-चुनी संस्थाओं ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम की जयंती धूमधाम से मनाया.
    जिला मुख्यालय के तुलसी पब्लिक स्कूल में मनाये गए कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ० भूपेन्द्र मधेपुरी द्वारा निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र एवं प्राचार्य डॉ० हरिनंदन यादव के सहयोग से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. डॉक्टर कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद मौके पर डॉ० कलाम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को डॉ० कलाम के शून्य से शिखर तक के संघर्ष को बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता जताई.
    उधर जिला मुख्यालय में शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब द्वारा भी डॉ. ए. पी. जे. कलाम की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित करने के समाचार हैं.
(ए.सं.)
‘वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे’ के रूप में मनाई गई भारतरत्न डॉ. ए. पी. जे. कलाम की जयंती ‘वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे’ के रूप में मनाई गई भारतरत्न डॉ. ए. पी. जे. कलाम की जयंती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 15, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.