मधेपुरा: नामांकन का आज टूटा रिकॉर्ड, कुल 28 नामांकन: मधेपुरा और सिंहेश्वर से ही 13 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

विधानसभा चुनाव 2015 के लिए मधेपुरा जिले से नाम-निर्देशन के आखिरी दिन जिले भर में किसी भी दिन से अधिक नामांकन हुए हैं. जिले भर के कुल 28 नामांकन की सूचना है जिनमें उदाकिशुनगंज अनुमंडल में पड़ने वाले दो विधानसभा क्षेत्रों आलमनगर और बिहारीगंज में कुल 15 नामांकन और मधेपुरा अनुमंडल के दो विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा और सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13 नामांकन हुए हैं.
    मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से आज कुल 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिनमें जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के अशोक कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के मनीष कुमार, निर्दलीय अलाउद्दीन, भारतीय जन क्रान्ति दल (डेमोक्रेटिक) के कामेश्वर यादव, हिन्द कॉंग्रेस पार्टी के विनोद कुमार, निर्दलीय सुरेश प्रसाद यादव तथा निर्दलीय मो० अली शामिल हैं.
    जबकि सिंहेश्वर (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से आज कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिनमें गरीब जनता दल सेक्यूलर के उपेन्द्र राम, शिवसेना के रामभजन ऋषिदेव, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के अमित कुमार भारती, नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के दिनेश ऋषिदेव, बहुजन समाज पार्टी की इंदो देवी और निर्दलीय जगदेव राम शामिल हैं.
(आगे पढ़ें: आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से किन-किन लोगों ने किया नामांकन)
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
मधेपुरा: नामांकन का आज टूटा रिकॉर्ड, कुल 28 नामांकन: मधेपुरा और सिंहेश्वर से ही 13 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा मधेपुरा: नामांकन का आज टूटा रिकॉर्ड, कुल 28 नामांकन: मधेपुरा और सिंहेश्वर से ही 13 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 15, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.