विशाल रैली: थाली पीटने से लेकर बूट पॉलिश तक करेंगे स्वास्थ्य संविदाकर्मी

बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. सेवा नियमित करने से लेकर अन्य सरकारी सुविधा समेत दस मांगों के समर्थन में गत 01 जून से हड़ताल पर गए स्वास्थ्य संविदाकर्मियों ने मधेपुरा में एक विशाल रैली का आयोजन किया.
      कड़ी धूप के बावजूद रैली में स्वास्थ्यकर्मियों की संख्यां को देखकर सहज ही इनकी एकजुटता नजर आती थी. रैली के साथ आज के शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बड़ी संख्यां में महिला कर्मियों, आशा और ममता भी शामिल थी.
      आंदोलन के अगले चरण में अगले सोमवार को सिविल सर्जन के काएर्यालय के समक्ष थाली पीटने, मंगलवार को मधेपुरा समाहरणालय के समक्ष एक दिन का उपवास, बुधवार को सदर अस्पताल मधेपुरा में रक्तदान शिविर, गुरूवार को सदर अस्पताल एवं सिविल सर्जन कार्यालय में सफाई कार्यक्रम तथा शुक्रवार को सदर अस्पताल, मधेपुरा में बूट पॉलिश का कार्यक्रम तय किया गया है.
विशाल रैली: थाली पीटने से लेकर बूट पॉलिश तक करेंगे स्वास्थ्य संविदाकर्मी विशाल रैली: थाली पीटने से लेकर बूट पॉलिश तक करेंगे स्वास्थ्य संविदाकर्मी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 06, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.