मधेपुरा जिला में कल सुबह हुए वज्रपात से पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत के रौता गांव में घायल हुई 13 वर्षीया बच्ची लवली
को नहीं बचाया जा सका.
वज्रपात के दौरान झटके से विनोद यादव
की 13 वर्षीया पुत्री लवली कुमारी अपने खेत में ही बेहोश होकर गिर गई थी. बच्ची को
आननफानन में पुरैनी पीएचसी में भर्ती कराया गया था पर पीएचसी में पदस्थापित
चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे
मधेपुरा रेफर कर दिया गया था. बाद में लवली को मधेपुरा से पीएमसीएच पटना रेफर कर
दिया गया था पर पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पुरैनी में वज्रपात से घायल हुई बच्ची की हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 21, 2015
Rating:
No comments: