आतंकवाद विरोध
दिवस पर आज मधेपुरा जिला समाहरणालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा
का डट कर विरोध करने की शपथ ली.
समाहरणालय के सभागार में जिले के वरीय अधिकारियों
और कई दर्जन कर्मचारियों ने आज आतंकवाद विरोध दिवस पर इन शब्दों में शपथ ली:
“ हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़
विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा
का डट कर विरोध करेंगे. हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सदभाव तथा
सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों
से लड़ने की की भी शपथ लेते हैं.” (ए.सं.)
आतंकवाद विरोध दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली शपथ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 21, 2015
Rating:

No comments: