तबाही बनकर आई आँधी: सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, कई घर उजड़े, मवेशी घायल

मधेपुरा में बीती रात आई आंधी से बड़ी तबाही की खबर है. मधेपुरा जिले के चौसा में  तेज आँधी और बारिश ने सिर्फ दर्जनों घरों को नुकसान पहुँचाया बल्कि  सैकड़ों एकड़ में लगे मकई की फसल को भी बर्बाद कर दिया.
 चौसा प्रखंड के गाँधी टोला गोरियारी के किसान दिनबंधु सिंह, मनोज सिंह, टिल्लारही के मो0 उसमान, रामदेव मंडल आदि किसानों ने हताश होकर बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर मकई की फसल लगाया और अब कुछ ही दिनों के बाद फसल को तैयार कर लेता. पर बीती रात की प्राकृतिक तबाही ने सारे अरमानों को द्वस्त कर दिया.    
  दूसरी तरफ रसलपुर धूरिया पंचायत के टिल्लारही में पैक्स का नए गोदाम की चादरे की छत भी उड़ गई.
   आंधी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि रसलपुर धूरिया पंचायत के तिरासी टोला में प्रकाश सिंह दरवाजे पर लगे बाँस का पूरा बिट्टा गिर जाने से दो दुधारू गाय नीचे दब कर घायल हो गई
तबाही बनकर आई आँधी: सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, कई घर उजड़े, मवेशी घायल तबाही बनकर आई आँधी: सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, कई घर उजड़े, मवेशी घायल  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 18, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.