खगडि़या| राजद सांसद और युवा शक्ति के राष्ट्रीय
अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू यादव से कहा है कि वे
अपना धर्मपुत्र मान लें. खगडि़या में जनसंवाद रैली को संबोधित करते
हुए उन्होंने कहा कि लालू जी को हमने सदैव पितातुल्य माना है और आज भी उन्हें
अपना अभिभावक मानते हैं.
राजद सांसद ने
कहा कि लोकतंत्र में उत्तराधिकारी जनता तय करती है. संघर्ष करने वालों
को ही जनता नेता मानती है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर या रामलखन
सिंह यादव के उत्तराधिकारी उनके पुत्र नहीं बन सके थे. जनता ने लालू यादव को उत्राधिकारी चुना था. इस यथार्थ को लालूजी को समझना चाहिए.
श्री
यादव ने कहा कि किसानों को लेकर युवा शक्ति का आंदोलन शुरू हो गया है. इसके लिए गांव-गांव आंदोलन किया जा रहा है. युवा शक्ति के
कार्यकर्ता जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद
नहीं मिलता है. खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. बिजली के अभाव में नलकूप बंद पड़े हैं. इसका किसानों को
खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. युवा शक्ति ने किसान महापंचायत का आयोजन
24 अप्रैल को मधेपुरा में किया है. इसमें प्रदेश भर से किसान पहुंचेंगे. सांसद ने कहा कि स्कूल
संचालकों की मनमानी और फर्जी डाक्टरों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा.
(ए.सं.)
अपना धर्मपुत्र मान लें लालू: पप्पू यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 09, 2015
Rating:

No comments: