पवनदेव और अग्निदेव का कहर जारी: दस घरों को किया स्वाहा

|प्रेरणा किरण|09 अप्रैल 2015|
पवनदेव और अग्निदेव का कहर जिले में शुरू हो चुका है. पछुआ हवा चिंगारी को भीषण आग का रूप दे रही है और जबतक में लोग कुछ समझें, सबकुछ जलकर ख़ाक हो जा रहा है.
      मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के रतवारा पंचायत के भवानीपुर बासा में आज चूल्हे के राख ने कहर ढाया. चूल्हे के राख से निकली छोटी सी चिंगारी ने भयावह रूप अख्तियार किया और देखते ही देखते दस घर आग की भेंट चढ गए. जबतक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते तबतक घर समेत अनाज, कपड़े तथा अन्य सामान जल गए. यही नहीं कई पेड़ भी आग से जले और एक बकरी भी झुलस कर मर गई.
      घटना की जानकारी मिलते ही आलमनगर सीओ अरूण कुमार और रतवारा ओपीध्यक्ष महेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुक्सान का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को सरकारी राहत तत्काल उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.
पवनदेव और अग्निदेव का कहर जारी: दस घरों को किया स्वाहा पवनदेव और अग्निदेव का कहर जारी: दस घरों को किया स्वाहा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 09, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.