मधेपुरा व सुपौल के सांसद पर बीते दिन सूबे के वित्त
मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा टिप्पणी किये जाने का मामला तूल पकडता जा रहा है. इसी को लकेर मंत्री
के गृह जिला सुपौल में आज शाम महावीर चौक पर युवा शक्ति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने
मंत्री का पूतला फूंक उनके विरूद्ध नारेबाजी की.
युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष संतोष यादव
के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री के टिपण्णी की कडे शब्दों में निंदा की. जिलाध्यक्ष
श्री यादव ने बताया जिस प्रकार मंत्री ने मधेपुरा में भूपेंद्र बाबू की जयंती के
दिन सांसदद्वय पर टिप्पणी की है उसका जनता परिवार के मिलन पर असर पडेगा, वहीं मधेपुरा
व सुपौल लोकसभा के लाखों जनता का अपमान है. इस मौके पर युवा शक्ति के दर्जनों कार्यकर्ता
उपस्थित थे.
युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने फूंका वित्त मंत्री का पुतला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 03, 2015
Rating:

No comments: