|आरिफ आलम/ प्रेरणा किरण|03 फरवरी 2015|
मधेपुरा के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने
आज उदाकिशुनगंज अनुमंडल के संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया और दियारा के इलाके के
भौगोलिक स्थिति के बारे में भी पूरी जानकारी ली.
आलमनगर और
चौसा थाना पहुंचकर युवा पुलिस अधीक्षक ने थाना का औचक निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष
से लंबित मामलों समेत अन्य जानकारियां भी हासिल की. निरीक्षण के बाद एसपी आशीष
भारती ने बताया कि वे दियारा के आलमनगर, रतवारा, चौसा आदि इस इलाकों के भौगोलिक
स्थिति की जानकारी लेने आये हैं ताकि अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा सके.उन्होंने
कहा कि पुलिस को स्मार्ट फोन से जोड़ा गया है ताकि सूचना तुरंत आदान-प्रदान किया जा
सके. एसपी ने बताया कि उन क्षेत्रों को भी चिन्हित किया जा रहा है जहाँ महिलाओं के
साथ छेड़खानी तथा अन्य अपराध की घटना ज्यादा होती है. वैसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे
भी लगाये जायेंगे ताकि अवांछित तत्वों पर पुलिस निगरानी रख सके.
मधेपुरा एसपी ने दियारा इलाके के थानों का किया दौरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 03, 2015
Rating:

No comments: