नियोजित शिक्षकों का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन प्रारंभ

जिले के विद्यालयों में मजबूती से पठन पाठन की बागडोर संभाल रहे नियोजित शिक्षक के अनिश्चित कालीन अनशन पर चले जाने से विद्यालयों की पठन पाठन भगवान भरोसे चला गया है.विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के दर्जन भर शिक्षकों ने मंगलवार से सुपौल समाहरणालय के समक्ष अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. अनशन में शामिल जिलाध्यक्ष विकेकानंद दास, सचिव पुष्पराज व कोषाध्यक्ष पंकज प्रभात ने बताया कि बीते दिसम्बर माह में धरना प्रदर्शन के माध्यम से डीएम को संघ की मांगों से अवगत कराया था, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. बताया कि जब तक संघों के मांगों के दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तब तक अनशन जारी रहेगा. अनशनकारियों के समर्थन में जिले के सैकडों शिक्षक शिक्षकाऐं शामिल हुए. लंबित मांगों में नवम्बर 2014 से अद्यतन वेतन भुगतान की मांग, प्रतिमाह ससमय मानदेय भुगतान करने, नियोजित शिक्षकों से संबंधित दिये गए आदेश की प्रति संघ को उपलब्ध कराने, 35540 वाले शिक्षकों को जिला के अंदर एवं जिला के बाहर स्थानातंरण अविलंब करने आदि की मांग शामिल हैं.
नियोजित शिक्षकों का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन प्रारंभ नियोजित शिक्षकों का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन प्रारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 04, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.