सहरसा मानो अपराधियों की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुका
है. लगातार लूट तथा हत्याओं से व्यवसायी और आमलोग दहशत में हैं. अभी व्यवसायी
सुनील साह की हत्या पर बवाल थमा भी नहीं था कि अपराधियों ने बीती रात फिर एक हत्या
को अंजाम देकर यह दर्शा दिया कि सहरसा पुलिस वजूदविहीन है और उसका खौफ अपराधियों
को जरा भी नहीं है.
बीती
रात के करीब साढ़े दस बजे पूर्व मुखिया गोपाल यादव को अपराधियों ने पटुआहा में उस
समय गोलियों से छलनी कर दिया जब वे अपनी चिमनी से वापस भोज खाकर लौट रहे थे. गोपाल
यादव के पूरे शरीर पर कई गोलियाँ लगी हत्या के इस मामले में मृतक की पत्नी ने
पटुआहा के वर्तमान मुखिया मुकेश झा समेत चार लोगों को नामजद किया है जिनमें
लक्ष्मण यादव, रामेश्वरी यादव और कामेश्वर यादव शामिल हैं.
बताया
जाता है कि मृतक गोपाल यादव भी आपराधिक चरित्र का था और जमीन विवाद तथा अन्य मामले
में वे कई बार जेल भी जा चुके थे.
सहरसा में फिर हत्या: पूर्व मुखिया को किया गोलियों से छलनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2015
Rating:

No comments: