116 साल की महिला का हुआ निधन

|नि. सं.|02 दिसंबर 2014|
कई लोगों का मानना है कि ये मधेपुरा की सबसे बूढ़ी महिला हो सकती है. इनके जन्म के बारे में आसपास के लोग बताते हैं कि भिरखी वार्ड नं. 21 पश्चिमी बाय पास रोड, मधेपुरा की कौशल्या देवी का जन्म वर्ष 1898 में हुआ था और अग्रेजों के जुल्म, 1934 के उस भयावह भूकंप और भारत की आजादी समेत देश के तमाम उथल-पुथल की मधेपुरा में सबसे पुरानी गवाह थी. अपने निधन से पूर्व तक वे मधेपुरा की बहुत सी पुरानी ऐसी बातें बताया करती थी जिनके बारे में शायद उनके अलावे और कोई नहीं जानता था.
पर स्व० रामेश्वरी यादव की पत्नी कौशल्या देवी का 28 नवंबर 2014 की देर रात निधन हुआ तो मुहल्ले के सैंकडों लोग उनके अतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े. अपने कुशल व्यवहार और हमेशा लोगों को पूर्वजों के संस्कार का महत्त्व समझाने वाली कौशल्या देवी की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वे हर उम्र के लोगों में अत्यंत ही लोकप्रिय थी.
कौशल्या देवी अपने पीछे तीन विभिन्न सेवाओं से अवकाश प्राप्त तीन पुत्र इनमे एक की मृत्यु उनसे पूर्व हो चुकी थी और पांच पौत्र तथा तीन पौत्री छोड़ गई है जिनमें भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में शाखा प्रबंधक, इंजीनियर, व्यवसायी आदि शामिल हैं.
116 साल की महिला का हुआ निधन 116 साल की महिला का हुआ निधन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 02, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.